गैरी सोबर्स
गैरी सोबर्स ने 31 अगस्त 1968 में इंग्लिश काउंटी में नॉटिंघमशायर से खेलते हुए ग्लेमॉरगन के मैलकम नैश के ओवर की सभी 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे।
रवि शास्त्री
रवि शास्त्री ने 10 अगस्त 1985 में बड़ौदा के खिलाफ रणजी मुकाबले में तिलक राज की गेंद पर ओवर की सभी गेंदों पर छक्के लगाए थे।
हर्शल गिब्स
दक्षिण अफ्रीकी के खिलाड़ी हर्शल गिब्स वनडे इंटरनेशनल में एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे। उन्होंने यह कारनामा 16 मार्च को 2007 के वर्ल्ड कप मैच में किया था
युवराज सिंह
युवराज सिंह ने 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड को अपना निशाना बनाते हुए 6 गेंद में 6 छके जड़े थे।
जॉर्डन क्लार्क
लंकाशायर के ऑलराउंडर जॉर्डन क्लार्क ने 24 अप्रैल 2013 को उन्होंने सेकंड इलेवन मैच में यॉर्कशायर खिलाफ गुरमान रंधावा की गेंदों पर 6 गेंद में 6 छके जड़े थे।
एलेक्स हेल्स
नॉटिंघमशायर की तरफ से खेलते हुए एलेक्स हेल्स ने 15 मई 2015 को लगातार छह छक्के मारे थे।
रॉस ह्विटले
रॉस ह्विटले ने जुलाई 2017 में टवेस्ट टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में ओवर की लगातार गेंदों पर में 6 छक्के जड़े थे। वारविकशायर की तरफ से खेलते हुए उन्होंने ये कारनामा किया था।
मिस्बाह उल हक
मिस्बाह उल हक ने 2017 में हॉन्ग कॉन्ग में आयोजित टी-20 लीग में लगातार 6 गेंद में 6 छके जड़े थे।
कीरोन पोलार्ड
कैरेबियाई बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने ये कारनामा साल 2014 में एडिलेड स्ट्राइकर की ओर से खेलते हुए किया था।
रवींद्र जडेजा
वींद्र जडेजा ने 2017 में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के इंटर-डिस्ट्रिक्ट टी-20 टूर्नांमेंट में लगातार 6 गेंद में 6 छके जड़े थे। उन्होंने नीलम वामजा के ओवर में यह करिश्मा दिखाया था।