पूजा बेदी
पूजा बेदी के दो बच्चे हैं, उन्होंने सिंगल मदर रहकर ही अपने बच्चों अलाया और ओमर की परवरिश की है
करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर अकेले ही अपने दोनों बच्चों समायरा और कियान की परवरिश कर रही हैं
सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन ने दो बेटियों रिने और अलीशा को गोद लिया है और उनकी परवरिश वो अकेले ही कर रही हैं
नीना गुप्ता
नीना गुप्ता ने भी अपनी बेटी मसाबा गुप्ता को अकेले ही बड़ा किया है
अमृता सिंह
अमृता सिंह ने अकेले ही सारा अली खान और इब्राहिम अली खान को पाला है
रवीना टंडन
रवीना टंडन ने दो लड़कियों पूजा और छाया को गोद लिया और उन्हें अकेले ही बड़ा किया है