Urfi Javed की 10 अतरंगी ड्रेस, जिन्हें देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान
WRITTEN BY Akhil Singhal
2023-01-05,17:42:30
entertainment
ब्लेड वाली ड्रेस
उर्फी ने जब ब्लेड वाली ड्रेस पहनकर सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड की, तो इसे कुछ लोगों ने सबसे अनोखा और पागलपन भी कहा था।
Instagram
कैसेट रील की ड्रेस
उर्फी ने अपनी ड्रेस बनाने के लिए कैसेट रील को भी नहीं छोड़ा। इस लुक को लेकर वे काफी हाइलाइट हुई।
Instagram
टेप से कवर वाला लुक
आमतौर पर किसी चीज को चिपकाने में इस्तेमाल की जाने वाली टेप को भी उर्फी ने ड्रेस में तब्दील करके सोशल मीडिया पर तहलका लाकर रख दिया था।
Instagram
फोटो से कवर वाली ड्रेस
आमतौर पर खींची फोटो को हम संभालकर रखते है। लेकिन उर्फी ने अपनी कई सारी फोटोज की मदद से एक ड्रेस ही बना डाली।
Instagram
चांदी के वर्क वाली ड्रेस
मिठाइयों पर चढ़ाने वाले चांदी के वर्क को भी उर्फी ड्रेस के रूप में पहन चुकी है। इस ड्रेस को लेकर वह काफी चर्चे में भी आई थी।
Instagram
कॉटन कैंडी से बनी ड्रेस
बड़े शौक से खाएं जाने वाली कॉटन कैंडी को भी उर्फी ड्रेस बनाकर पहन चुकी है।
Instagram
कैन कैप्स वाली ड्रेस
कैन कैप्स को आमतौर पर यूं ही फेंक दिया जाता है, लेकिन उर्फी ने इसे वेस्ट करने की बजाय इसकी ड्रेस ही बना डाली।
रस्सी से बंधी हुई ड्रेस
रस्सी से बंधी हुई ड्रेस पहन उर्फी ने अपने ट्रोलर्स को एकबार फिर ट्रोल करने का मौका दिया था।
Instagram
साइकिल की चेन वाली ड्रेस
साइकिल की चेन की ड्रेस पहनकर उर्फी काफी हाइलाइट हुई थी।
Instagram
फेफड़ों के डिजाइन वाली ड्रेस
इसे ड्रेस की दुनिया में कुछ अलग और अनोखा ही आविष्कार कहा गया था। इस लुक को लेकर उर्फी काफी चर्चा में भी आई थी।
Instagram
Bhojpuri Actress ने बड़े धूमधाम से मनाया New Year 2023, देखें Gorgeous Looks
Read More