Urvashi Rautela Birthday: अरबों रुपये की संपत्ति की मालकिन है एक्ट्रेस

WRITTEN BY Akhil Singhal2023-02-25,07:56:56 entertainment

उर्वशी रौतेला का जन्मदिन

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला आज अपना 29वां जन्मदिन मना रही है।

Instagram

सोशल मीडिया पर करोड़ों लोग करते है फॉलो

सुंदरता के मामले में उर्वशी बाकी अभिनेत्रियों की तुलना काफी आगे है। उन्हे सोशल मीडिया पर फॉलो करने वाले लोगों की संख्या करोड़ों में है।

Instagram

डांस में माहिर

उर्वशी डांस के मामले में भी काफी माहिर है। फिल्मों से लेकर अवॉर्ड फ़ंक्शन में वह अपने डांस को लेकर चर्चाओं में बनी रहती है।

Instagram

बोल्डनेस को लेकर रहती है चर्चा

उर्वशी अपने बोल्ड अंदाज को लेकर भी जानी जाती है। सोशल मीडिया पर अक्सर वे फोटो शेयर करती रहती है।

Instagram

जीते हुए कई बड़े खिताब

उर्वशी ने 'मिस युनिवर्स इंडिया' और 'इंटरनेशनल आइकॉन ऑफ द ईयर', इंडियन प्रिंसेस और मिस टूरिज्म जैसे खिताब भी जीते हुए है।

Instagram

इतनी संपत्ति की है मालकिन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्वशी कुल 30 मिलियन डॉलर (240 करोड़ से ज्यादा) की संपत्ति की मालकिन है।

Instagram

कारों का बड़ा कलेक्शन मौजूद

उर्वशी के पास कारों का बड़ा कलेक्शन भी मौजूद है। जिनमे मर्सिडीज एस कूप एस 500, रेंज रोवर एवोके, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 520 डी, मर्सिडीज बी 200, फेरारी 458 स्पाइडर जैसी लग्जरी कारें शामिल है।

Instagram

लग्जरी घर में रहती है उर्वशी

उर्वशी रौतेला का मुंबई में अपना एक आलीशान घर है। जो कि कस्टम डिजाइन किया गया है। इसकी कीमत करीब 25 करोड़ रुपये हैं।

Instagram

Next:- सस्ते और डिजाइनर लहंगे के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की 5 बड़ी मार्केट