Asia Cup: भारत बनाम श्रीलंका, जानें दोनों टीम के आंकड़े
WRITTEN BY Akhil Singhal2022-09-06,16:14:12news
दोनों टीमों के बीच मुकाबले
दोनों टीमों के बीच एशिया कप की शुरुआत से लेकर अब तक (वनडे व टी20 मिलाकर) कुल 20 मैच खेले गए हैं। जिसमे दोनों ही टीमों को इन मैचों में 10-10 में जीत मिली है।
भारत का उच्चतम स्कोर
192/2.....भारत ने यह स्कोर Hong Kong के खिलाफ खेले गए मैच में बनाया था।
श्रीलंका का उच्चतम स्कोर
184/8..... श्रीलंका ने यह स्कोर Bangladesh के खिलाफ खेले गए मैच में पीछा करते हुए बनाया था।
सबसे ज्यादा रन (भारत)
इस टूर्नामेंट में अभी तक खेले गए मैचों में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली (154) ने बनाए है।
Pinterest
सबसे ज्यादा रन (श्रीलंका)
इस टूर्नामेंट में अभी तक खेले गए मैचों में श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन कुशाल मेंडिस (98) ने बनाए है।
espncricinfo
सबसे ज्यादा विकेट (भारत)
भुवनेश्वर कुमार- 6 विकेट
cricketaddictor
सबसे ज्यादा विकेट (श्रीलंका)
दिलशान मधुशंका- 3 विकेट
espncricinfo
भारत का खिताबी सफर
7 खिताब (1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016 और 2018)