Border Gavaskar Trophy: भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
WRITTEN BY Akhil Singhal2023-02-07,18:15:42news
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी (गुरुवार) से चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो गई है। ऐसे में सबकी नजरें इस सीरीज पर टिकी हुई है।
AP
सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज; अनिल कुंबले
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकार्ड भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले के नाम दर्ज है। कुंबले ने 20 टेस्ट मैचों की 38 इनिंग्स में कुल 111 विकेट लिए।
PTI
हरभजन सिंह
इस मामले में दूसरे स्थान पर 'भज्जी' के नाम से मशहूर खिलाड़ी हरभजन सिंह है। जिन्होंने 18 मैचों में कुल 95 विकेट लिए।
AP
आर अश्विन
तीसरे स्थान पर अपनी स्पिन गेंदों में बल्लेबाजों को फंसाने वाले गेंदबाज आर अश्विन मौजूद है, जो अबतक 18 मैचों में 89 विकेट ले चुके है।
AP
रवींद्र जडेजा
टीम के आलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा 12 मैचों की 22 इनिंग्स में 63 विकेट ले चुके है।
AP
जहीर खान
भारत के पूर्व खिलाड़ी जहीर खान ने इस सीरीज में कुल 61 विकेट लिए हुए है।
AP
इशांत शर्मा
लंबे कद के खिलाड़ी इशांत शर्मा ने इस सीरीज में कुल 59 विकेट लिए है।
AP
उमेश यादव
भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव इस सीरीज में अबतक कुल 48 विकेट ले चुके है।
AP
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरुआत
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 1996 में हुई थी। इस पहले साल दोनों टीमों के बीच एक टेस्ट मैच खेला गया था। जिसे टीम इंडिया अपने नाम दर्ज करने में कामयाब रही थी।
AP
Border Gavaskar Trophy 2023: Top 7 key player battles