तीसरे टेस्ट मैच में शतक जड़ेंगे चेतेश्‍वर पुजारा, जानें वजह

WRITTEN BY Akhil Singhal2023-02-15,17:19:56 news

दूसरा टेस्ट मैच होगा खास

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 फरवरी से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच खेला जाएगा।

चेतेश्‍वर पुजारा हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि

इस मैच में उतरते ही भारतीय खिलाड़ी चेतेश्‍वर पुजारा 100 टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि दर्ज करेंगे।

AP

इस रिकार्ड को बनाने वाले होंगे 13वें भारतीय खिलाड़ी

पुजारा 100 टेस्ट खेलने वाले 13वें भारतीय खिलाड़ी बनेंगे। उनसे पहले अबतक कुल 12 खिलाड़ी इस आंकड़े को छू सके है।

AP

पुजारा से पहले कोहली ने दर्ज की थी यह उपलब्धि

पुजारा से पहले विराट कोहली ने 100 टेस्ट मैच खेलने का रिकार्ड अपने नाम दर्ज किया था। इस लिस्ट में वे 12वें नंबर पर है।

BCCI

शानदार रहा है पुजारा का टेस्ट करियर

चेतेश्वर पुजारा ने अब तक अपने करियर में कुल 99 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमे उन्होंने 44.15 की औसत से कुल 7021 रन बनाए हैं। इन रनों में कुल 19 शतक और 34 अर्धशतक शामिल है।

AP

20वां शतक लगाना चाहेंगे पुजारा

अपने इस शतकीय मैच को और भी ज्यादा यादगार बनाने के लिए पुजारा अपने टेस्ट करियर का 20वां शतक लगाना चाहेंगे।

AFP

पुजारा को कहा जाता है 'नई दीवार'

चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया की नई दीवार भी कहा जाता है। उनसे पहले टीम इंडिया के लिए यह शब्द राहुल द्रविड के लिए प्रयोग किया जाता था।

AP

सचिन के नाम दर्ज है यह अनोखा रिकार्ड

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच (200) खेलने का रिकार्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। इसके साथ ही वे 200 टेस्ट खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी भी है।

AFP

Next:- भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी