हरमनप्रीत को रोता देख भावुक हुए फैंस
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वुमेन टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम 5 रन हार गई। इस हार के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर फूट-फूटकर रोईं।
एमएस धोनी
साल 2019 में एकदिवसीय वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में जब धोनी रनआउट हुए थे, तो इस दौरान धोनी की आंखें नम हो गई थी।
रोहित शर्मा
पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के हाथों मिली 10 विकेट से हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा फूट-फूटकर रोते हुए दिखाई दिए थे। उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुई थी।
विराट कोहली
पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में हार के बाद कोहली भी अपनी कैप से अपने आंसू छिपाते हुए नजर आएं थे।
शेफाली वर्मा
साल 2020 में वुमेन टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया था। जिसके बाद 16 साल की शेफाली वर्मा मैदान पर रोते हुए दिखाई थी।
सचिन तेंदुलकर
साल 2013 में जब सचिन ने अपने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच के बाद स्पीच दी, तो उनकी आंखे नम हो गई थी। सचिन को यूं देखकर क्रिकेट प्रेमी भी भावुक हो गए थे।
मौहम्मद सिराज
साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच से पहले हुए राष्ट्रगान को सुनकर मौहम्मद सिराज भावुक हो गए थे और बीच मैदान पर ही रोने लगे थे।