FIFA: ब्राजील फुटबॉलर Pelé को पछाड़ने के बेहद करीब Messi, Final में होगा करिश्मा?
WRITTEN BY Akhil Singhal2022-12-18,05:00:50news
अर्जेंटीना बनाम फ्रांस
रविवार (18 दिसंबर) को अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8.30 से खेला जाएगा।
Google
मेसी का है आखिरी मैच
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का यह फाइनल मैच बेहद ही खास होने वाला है, क्योंकि दिग्गज फुटबॉलर मेसी का यह फीफा वर्ल्ड कप का आखिरी मैच होगा।
AP
पेले का रिकार्ड तोड़ने से 2 गोल दूर मेसी
ब्राजील के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर पेले ने फीफा में कुल 12 गोल किये है। जबकि मेसी अबतक 11 गोल कर चुके है।
AP
पांचवें स्थान पर मौजूद है पेले
ब्राजील फुटबॉलर पेले फीफा में कुल 12 गोल करने के साथ सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 5वें स्थान पर मौजूद है। जबकि मेसी छठे स्थान पर है।
Google
इस खिलाड़ी के नाम है सबसे ज्यादा गोल
फीफा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर जर्मनी के पूर्व खिलाड़ी Miroslav Klose के नाम है, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 16 गोल किये है।
AFP
पूरे रंग में मेसी
मेसी इस टूर्नामेंट में बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। अबतक 5 गोल करने वाले मेसी से अर्जेंटीना फैंस को जीत की काफी उम्मीदें लगी हुई है।
AP
गोल्डन बूट के प्रबल दावेदार
अर्जेंटीना फुटबॉलर मेसी और फ्रांस खिलाड़ी काइलिन एम्बापे इस टूर्नामेंट में अबतक 5-5 गोल कर चुके है। ऐसे में अब दोनों खिलाड़ियों के बीच रविवार को गोल्डन बूट के लिए कड़ी जंग देखने को मिलेगी।
AP
FIFA World Cup 22: रोनाल्डो समेत 4 दिग्गज फुटबॉलर के लिए बदकिस्मत रहा टूर्नामेंट