Hockey World Cup 2023: सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीमें (1971-2018)
WRITTEN BY Akhil Singhal2023-01-12,17:43:22news
हॉकी वर्ल्ड कप 2023
13 जनवरी से भारत की मेजबानी में हॉकी वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हो रही है। जिसमे कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही है।
Google
1971 में हुई थी शुरुआत
हॉकी वर्ल्ड कप की शुरुआत साल 1971 में हुई थी, तब से लेकर अबतक कुल 14 सीजन खेले जा चुके है।
Google
15वें सीजन में फिर दिखेगा जलवा
शुक्रवार से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में एक बार फिर सभी टीमे एक-दूसरे के साथ खेलते हुए नजर आएंगी।
Google
टूर्नामेंट में शामिल नहीं है पाकिस्तान
इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम नहीं खेल रही है। जिसकी वजह पाकिस्तानी टीम का वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाना है।
Google
सबसे ज्यादा बार जीतने वाली टीम : पाकिस्तान
हॉकी वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा जीतने वाली टीम पाकिस्तान है। पाकिस्तान ने 4 बार यह खिताब जीता हुआ है। टीम ने साल 1971, 1978, 1982 और 1994 में जीता था।
Google
नीदरलैंड्स
नीदरलैंड्स की टीम इस कप को कुल 3 बार अपने नाम दर्ज करने में कामयाब हो सकी है।
Google
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम भी इस कप को कुल 3 बार जीत चुकी है। टीम ने 1986, 2010 और 2014 का टूर्नामेंट अपने नाम किया था।
Google
जर्मनी
इस टीम ने कुल 2 टूर्नामेंट जीते है। जर्मनी ने यह जीत लगातार दो टूर्नामेंट 2002 और 2006 में हासिल की थी।
Google
बेल्जियम
पिछले ही टूर्नामेंट (2018) में पहली बार बेल्जियम की टीम ने इस कप को अपने नाम किया था।
Google
भारत
भारत ने सिर्फ एक ही बार यह टूर्नामेंट जीता हुआ है। साल 1975 में खेले गए सीजन को भारतीय टीम ने अपने नाम दर्ज किया था।
Google
FIFA Teams Who Won The Most No. of Titles (1930-2018)