IND vs Aus Test: मैच के पहले दिन 5 भारतीय खिलाड़ियों के आगे कंगारू टीम पस्त

WRITTEN BY Akhil Singhal2023-02-09,17:52:48 news

भारत ने दिखाया दमदार प्रदर्शन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। शानदार प्रदर्शन की बदौलत इस टेस्ट में भारत की स्थिति काफी मजबूत हो गई है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम हुई ढ़ेर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 177 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से Marnus Labuschagne ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए।

जडेजा के आगे पस्त हुए कंगारू

भारतीय टीम में महीनों बाद वापिसी करने वाले ऑलराउंड खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने कुल 5 विकेट लिए। जडेजा ने 22 ओवर में 47 रन खर्च करते हुए कंगारू टीम की हालत खराब कर दी।

आर अश्विन ने तोड़ा अनिल कुंबले का रिकार्ड

भारत के स्टार गेंदबाज अश्विन ने इस मैच में तीन विकेट लेते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपने 450 विकेट पूरे किए। 89वें टेस्ट में इस उपलब्धि को दर्ज करने वाले अश्विन ने कुंबले (93) का रिकार्ड भी तोड़ दिया है।

AP

रोहित ने लगाया अर्धशतक

दूसरी पारी में खेलने उतरी भारतीय टीम की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक जड़ा। पहले दिन की समाप्ति तक वे 56 रन बनाकर खेल रहे है।

AP

दो खिलाड़ियों ने किया डेब्यू

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए सूर्यकुमार यादव और केएस भरत ने अपना इंटरनेशनल टेस्ट डेब्यू भी किया।

BCCI

तेज गेंदबाजों को भी मिली सफलता

भारत की तरफ से मौहम्मद सिराज और मौहम्मद शमी ने भी 1-1 विकेट लिया। दोनों गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया टीम को शुरुआती झटका देकर उनके हौसले पूरी तरह से पस्त कर दिए।

BCCI

भारत के पास टेस्ट मैच जीतने का अच्छा मौका

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से अभी 100 रन पीछे है और उसके पास 9 विकेट शेष है। ऐसे में भारत काफी मजबूत स्थिति में नजर आता है। अगर टीम आने वाले दिन भी ऐसा ही खेल दिखाती है, तो यह मैच जीत सकती है।

AP

टेस्ट में सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले शीर्ष 10 गेंदबाज