IND VS NZ: इन 5 युवा भारतीय खिलाड़ियों के पास टीम में जगह बनाने को अच्छा मौका

WRITTEN BY Akhil Singhal2022-11-17,11:19:29 news

भारत-न्यूजीलैंड सीरीज

T20 World Cup 2022 के Semi Final में बाहर होने के बाद भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 T20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

18 नवंबर से शुरू होगी सीरीज

दोनों टीमों के बीच पहला मैच शुक्रवार को दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला Wellington में शुक्रवार को खेला जाएगा।

कई खिलाड़ियों को दिया गया है आराम

इस सीरीज में रोहित, विराट और राहुल जैसे खिलाड़ियों को इस दौरे पर आराम दिया गया है। ऐसे में कई युवा खिलाड़ियों के पास भारतीय टीम में प्लेइंग-11 में जगह बनाने का अच्छा मौका है।

श्रेयस अय्यर

अगले साल होने वाले एकदिवसीय वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए श्रेयस अय्यर के पास इस सीरीज में अपने प्रदर्शन से सिलेक्टर्स का ध्यान आकर्षित करने का एक सुनहरा मौका है।

संजू सैमसन

बार-बार टीम से नजरअंदाज होने वाले संजू सैमसन भी इस सीरीज में अपने अच्छे प्रदर्शन से टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज की जगह को सुनिश्चित करना चाहेंगे।

ईशान किशन

युवा खिलाड़ी ईशान किशन भी इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर आतुर होंगे, क्योंकि उनका अब सीधा मुकाबला ऋषभ पंत, केएल राहुल और संजू सैमसन से है।

शुभमन गिल

शुभमन गिल को साल 2024 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए ओपनिंग करने की रेस में सबसे आगे माना जा रहा है। ऐसे में शुभमन इस मौके को छोड़ना नहीं चाहेंगे।

कुलदीप यादव

कई महीनों से टीम से बाहर चल रहे कुलदीप यादव भी इस सीरीज में अपने प्रदर्शन से दोबारा टीम में जगह बनाने को लेकर अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे सकते है।

T20 World Cup 2022: टूर्नामेंट के 6 सबसे बड़े उलटफेर