जानें कौन है Jitesh Sharma, जिन्हें Sanju Samson की जगह टीम में किया गया शामिल
WRITTEN BY Akhil Singhal2023-01-05,11:59:45news
भारत और श्रीलंका दूसरा टी20 मुकाबला
भारत और श्रीलंका के बीच गुरुवार (5 जनवरी) को तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
सीरीज जीतने का मौका
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने दो रन से जीत दर्ज की थी। अगर दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया जीत दर्ज कर लेती है, तो सीरीज भी जीत जाएगी।
Google
संजू सैमसन हुए बाहर
दूसरे मुकाबले से पहले भारतीय टीम को विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के रूप में बड़ा झटका लगा है। दरअसल, चोट लगने के कारण संजू श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।
AP
फील्डिंग के दौरान लगी थी चोट
इस सीरीज के पहले मैच में फील्डिंग के दौरान सैमसन को घुटने में चोट लगी थी। जिस कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा है।
Instagram
संजू के फैंस हुए उदास
संजू के सीरीज से बाहर होने की खबर जानने के बाद उनके फैंस को एकबार फिर बड़ा झटका लगा है।
Instagram
इस खिलाड़ी को किया गया शामिल
संजू के बाहर हो जाने के बाद अब उनकी जगह टीम में जितेश शर्मा को शामिल किया गया है।
Instagram
IPL में पंजाब के लिए खेलते है जितेश
संजू की जगह टीम इंडिया में शामिल किये जाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा को पिछले साल आईपीएल की पंजाब किंग्स टीम ने 20 लाख रुपये में खरीदा था।
Instagram
पिछले साल किया था शानदार प्रदर्शन
पिछले साल अपना पहला सीजन खेलने वाले जितेश ने 12 मैचों में 29.25 की औसत और 163.64 की स्ट़्राइक रेट से कुल 234 रन बनाए। इस बार भी पंजाब किंग्स की टीम ने उन्हें 20 लाख रुपये देकर टीम में रिटेन किया है।
Instagram
ऐसे हुए हाइलाइट
जितेश शर्मा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2015-16 में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे थे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में एक शतक और दो अर्द्धशतक के साथ कुल 343 रन बनाए।
Instagram
आईपीएल 2016 में मुंबई टीम ने खरीदा
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2015-16 में शानदार प्रदर्शन के चलते आईपीएल 2016 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 10 लाख रुपये में खरीदा था। हालांकि, उस सीजन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
Instagram
भारतीय टीम में बनाना चाहेंगे जगह
जितेश शर्मा को अगर दूसरे टी20 मुकाबले में खेलने का मौका मिलता है, तो वह इस मैच में शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। ताकि भारतीय टीम में वह अपनी जगह सुनिश्चित कर ले।
Instagram
जानें कौन है शिवम मावी, जिन्होंने डेब्यू मैच में ही रच डाला इतिहास