Ind vs Sl T20: अक्षर पटेल ने धोनी को पीछे छोड़ रचा इतिहास, दर्ज किये 5 बड़े Record
WRITTEN BY Akhil Singhal2023-01-06,16:29:55news
श्रीलंका ने सीरीज में वापिसी की
भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका टीम ने 16 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने सीरीज में 1-1 की बराबरी भी की।
Google
अक्षर पटेल ने लगाया शानदार अर्धशतक
इस मैच में ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल ने अपने टी20 करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए तूफ़ानी अर्धशतक लगाया।
AP
आखिरी पल तक लड़े अक्षर
भारत को इस मुकाबले में बहसक हार मिली हो, लेकिन इसके बावजूद अक्षर पटेल की जमकर तारीफ हो रही है। जिसकी वजह उनका कठिन परिस्थितियों में शानदार 65 रन की पारी खेलना है।
BCCI
दर्ज कई बड़े रिकार्डस
इस शानदार पारी के साथ ही अक्षर ने अपने नाम कई बड़े रिकार्डस भी दर्ज कर लिए है, तो कुछ रिकार्डस को उन्होंने तोड़ भी दिया है।
AP
5वां सबसे तेज अर्धशतक
20 गेंदों में तेज अर्धशतक जड़ने वाले अक्षर अब भारत के 5वें सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए है। उनसे पहले इस लिस्ट में अब युवराज सिंह(12), सूर्यकुमार(18), गौतम गंभीर और केएल राहुल है।
Instagram
छठे या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक स्कोर
भारत के लिए इस फॉर्मेट में नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक स्कोर अक्षर के नाम दर्ज हो गया है। उनसे पहले ये रिकार्ड दिनेश कार्तिक (55 रन) और एमएस धोनी (52 रन) के नाम था।
Instagram
7 वें नंबर पर अर्धशतक जड़ने वाले पहले भारतीय
अक्षर भारत के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए है, जिन्होंने टी20 के इस फॉर्मेट में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया है।
AP
युवराज सिंह की बराबरी
अक्षर ने 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करते हुए युवराज सिंह के 20 गेंदों में लगाए गए अर्धशतक की बराबरी की।
Google
उथप्पा और पठान जैसे दिग्गज बल्लेबाजों से निकले आगे
अक्षर के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब 267 रन हो गए है। इन रनों के साथ ही अक्षर भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा (249) और यूसुफ पठान (236) से भी आगे निकल गए है।
Instagram
कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरे
अक्षर पटेल ने अपनी उम्दा बल्लेबाजी से न केवल खुद को साबित किया है, बल्कि वे कप्तान के भरोसे पर भी खरे उतरे है।
Instagram
जानें कौन है शिवम मावी, जिन्होंने डेब्यू मैच में ही रच डाला इतिहास