IPL 2023: CSK के लिए फिर खेलेंगे Suresh Raina? Photo देखकर फैंस ने की भविष्यवाणी
WRITTEN BY Akhil Singhal
2023-04-04,12:57:38
news
रोमांचक रहा मैच
सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच शानदार मैच खेला गया। इस मैच में सीएसके ने एलएसजी को 12 रनों से हराते शानदार जीत दर्ज की।
चेन्नई ने खोला जीत का खाता
इस जीत के साथ ही सीएसके ने इस टूर्नामेंट में अपनी जीत का खाता भी खोला।
मैच के बाद मिले दो पक्के दोस्त
इस मैच के बाद सुरेश रैना और एमएस धोनी एक-दूसरे के गले मिले। उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
CSK के दो दिग्गज एकसाथ
रॉबिन उथप्पा और सुरेश रैना दोनों ने ही इस मैच में कमेंट्री की। दोनों को साथ देखकर फैंस को पुराने दिन आ गए।
रैना करेंगे वापसी
इस फोटो के वायरल होते ही फैंस ने एकबार फिर से बात उठानी शुरू कर दी है कि Chinna-Thala की जोड़ी मैदान पर दिखने वाली है।
सीएसके के सबसे ज्यादा प्रभावशाली खिलाड़ी
रैना सीएसके के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे है। उन्होंने अपनी टीम को 4 खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाईं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाडी
सुरेश रैना आईपीएल में 109 कैच के साथ सर्वाधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी भी है।
रैना के सन्यास से लगा था CSK को बड़ा झटका
रैना ने साल 2022 में आईपीएल से सन्यास लेने की घोषणा की थी। उनके इस सन्यास की खबर ने सीएसके के फैंस का दिल तोड़कर रख दिया था।
IPL 2023: इन 4 टीमों ने चेंज किये अपनी टीम के कप्तान
Read More