MR IPL: आईपीएल में सुरेश रैना द्वारा खेली गई 5 सर्वश्रेष्ठ पारियां

WRITTEN BY Akhil Singhal2022-11-18,04:00:58 news

MR IPL के नाम से मशहूर

सुरेश रैना को मिस्टर आईपीएल के नाम से जाना जाता है। जिसका कारण उनके इस फॉर्मेट में दर्ज किये गए कई बड़े रिकार्डस और उपलब्धियों का होना है।

इस फॉर्मेट से ले चुके है सन्यास

रैना ने कुछ दिनों पहले ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। रैना की इस घोषणा के बाद उनके फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा था।

87 रन बनाम किंग्‍स इलेवन पंजाब (2014)

इस मैच में 227 रन के लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी सीएसके टीम के बल्लेबाज सुरेश रैना ने 25 गेंदों में 87 रनों की तूफ़ानी पारी खेली थी।इस पारी की बदौलत महज 6 ओवर में ही टीम ने 100 रन का आंकड़ा छू लिया था

100 रन बनाम किंग्‍स इलेवन पंजाब (2013)

साल 2013 में रैना ने 53 गेंदों में अपना आईपीएल शतक किंग्‍स इलेवन पंजाब के खिलाफ बनाया था। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 6 जबरदस्त छक्के भी जड़े थे।

57 रन बनाम मुंबई इंडियंस (2011 Final)

2011 में हुए आईपीएल का फाइनल जीतने वाली सीएसके टीम के लिए सबसे बड़ा योगदान रैना ने दिया था। दरअसल, इस मैच में रैना ने 35 गेंद पर 57 रन बनाए थे और उन्हें इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था।

98 रन बनाम राजस्थान रॉयल्स (2009)

आईपीएल के दूसरे सत्र में रैना ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 55 गेंद में 98 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। हालांकि, इस पारी के दौरान वे शतक लगाने से चूक गए थे।

73 रन बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (1st Qualifier of IPL 2011)

2010 की तरह ही साल 2011 में भी सीएसके को कप जिताने में रैना का बहुत बड़ा योगदान रहा है। दरअसल, इस टूर्नामेंट में खेले गए पहले क्वालीफ़ायर मैच में रैना ने 50 गेंद में 73 रनों की पारी खेली थी।

IPL 2023: सुरेश रैना समेत इन 4 बड़े खिलाड़ियों के बिना खेला जाएगा आईपीएल