64 साल के Kapil Dev है अरबों रुपयों की संपत्ति के मालिक, जानें कुछ रोचक बातें
WRITTEN BY Akhil Singhal2023-01-06,15:56:51news
कपिल देव का जन्मदिन
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान कपिल देव आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे है।
Google
भारत को जिताया था पहला वर्ल्ड कप
कपिल देव की अगुआई में टीम इंडिया ने फाइनल मैच में वेस्टइंडीज टीम को हराते हुए साल 1983 में पहला वर्ल्ड कप जीता था।
Google
दिग्गज खिलाड़ियों में होती है गिनती
कपिल देव की दिग्गज खिलाड़ियों में गिनती होती है। जिसकी वजह उनके शानदार आंकड़े और असाधारण प्रदर्शन का होना है।
Google
क्रिकेट आंकड़े है बेहद लाजवाब
कपिल देव ने भारत के लिए खेलते हुए कुल 9031 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने 687 विकेट भी लिए। ऐसा करने वाले वे इकलौते खिलाड़ी भी है।
Google
कई रिकार्डस आज भी है दर्ज
वनडे फॉर्मेट में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वोच्च स्कोर (177) और वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज होने का यह रिकार्ड कपिल देव का आज भी बरकरार है।
Google
करोड़ों की संपत्ति के है मालिक
रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल देव की नेटवर्थ 30 मिलियन डॉलर यानी भारतीय रुपयों में 220 करोड़ रुपये है।
Google
लग्जरी कारों का कलेक्शन भी मौजूद
कपिल देव के पास लग्जरी कारों का भी कलेक्शन मौजूद है। इनमे पोर्च पनेरा, जीप कम्पास, मर्सिडीज- बेंज जीएलसी, निसान लीफ जैसी कारें शामिल हैं।
Google
कपिल के जीवन पर बन चुकी है फिल्म
साल 2021 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ’83’ कपिल देव के जीवन पर आधारित है। जिसमे बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने कपिल देव का रोल अदा किया ।
Google
जानें कौन है शिवम मावी, जिन्होंने डेब्यू मैच में ही रच डाला इतिहास