Khatu Shyam: 'श्याम' भक्तों के लिए सामने आई बड़ी खुशखबरी, जानें
WRITTEN BY Akhil Singhal2023-02-07,18:45:44news
खाटू श्याम मंदिर के खुले कपाट
सोमवार को खाटू श्याम मंदिर में एक बार फिर से बाबा के जयकारे गूंजे। जिसकी वजह यह यह है कि मंदिर के कपाट फिर से खुल गए है।
85 दिनों बाद बाबा हो सके दर्शन
मंदिर के कपाट पिछले 85 दिनों से बंद थे। ऐसे में करीब ढ़ाई महीने बाद भक्त भगवान श्याम के दर्शन कर सके है।
भक्तों बोले 'हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा'
इस दौरान भक्तों ने जमकर जयकारे भी लगाए। 'हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा', 'जय श्याम' के जयकारे भी लगाए गए।
लंबे समय से इंतजार कर रहे भक्त
करीब ढ़ाई महीनों तक मंदिर के बंद होने के कारण भक्त खाटू श्याम भगवान के दर्शनों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में उनका यह इंतजार सोमवार को बाबा के दर्शनों के साथ खत्म हुआ।
Instagram
इस वजह से किया गया बंद
इस मंदिर को व्यवस्थाओं में सुधार लाने और भीड़ प्रबंधन के बेहतर उपाय करने हेतु आम लोगों के लिए बंद किया गया था।
Instagram
खाटू श्याम मेले में होती है जबरदस्त भीड़
इस साल खाटू श्याम जी का फाल्गुनी लक्खी मेला 22 फरवरी से शुरू हो रहा है और यह मेला 4 मार्च तक चलेगा। प्रशासन के अनुसार, मेले में बाबा के दर्शन करने के लिए 30 लाख से अधिक संख्या में भक्तों की भीड़ होगी।
Instagram
कन्हैया मित्तल ने किये दर्शन
मंदिर के कपाट खुलने के पहले ही दिन बाबा श्याम के एक से एक गाने भजन गाने वाले गायक कन्हैया मित्तल ने दर्शन किये। उनकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी शेयर भी की जा रही है।
Instagram
मंदिर की है काफी मान्यता
यह मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है। इस मंदिर में हर साल लाखों भक्त अपनी मनोकामना लेकर आते है। मान्यता है कि बाबा श्याम अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं भी पूरी करते है।
Instagram
एकादशी के दिन चावल खाना क्यों होता है वर्जित, जानें इसका धार्मिक कारण