कुछ ऐसी रही केएल राहुल की पिछली 10 टेस्ट पारियां

WRITTEN BY Akhil Singhal2023-02-14,17:31:45 news

केएल राहुल की फॉर्म चिंताजनक

भारत के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल की खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।

AFP

बेहद ही खराब दौर से गुजर रहे है केएल राहुल

राहुल पिछले कुछ महीनों से बेहद ही खराब दौर से गुजर रहे है। राहुल का बल्ला उनसे कुछ रूठ सा गया है।

PTI

तीनों ही फॉर्मेट में खामोश रहा राहुल का बल्ला

पिछले कुछ महीनों से केएल राहुल सिर्फ टेस्ट ही नहीं, बल्कि तीनों ही फॉर्मेट में रन बनाने में नाकाम रहे है।

Getty

पिछली 9 टेस्ट पारियों में बनाए है सिर्फ इतने रन

केएल राहुल पिछली नौ टेस्ट पारियों में 17.44 की औसत के साथ सिर्फ 157 रन ही बना सके है।

BCCI

9 टेस्ट पारियों में लगाया पाए है सिर्फ एक अर्धशतक

केएल राहुल इस दौरान सिर्फ एक ही बार अर्धशतक जड़े सके है। बाकी मैचों में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है।

AP

पिछली सात पारियों में यह रहा सर्वश्रेष्ठ स्कोर

पिछली 7 पारियों में केएल राहुल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 23 रहा है, जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में बनाया था।

BCCL

पिछली 10 पारियों में ऐसा रहा प्रदर्शन

राहुल ने पिछली 10 टेस्ट इनिंग्स ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली। जिसमे उन्होंने कुल 280 रन बनाए।

AFP

कुछ ऐसे रहे है आंकड़े

राहुल की 10 टेस्ट पारियां कुछ इस प्रकार है- 20 (71), 10 (45) , 2 (7), 22 (54) , 23 (62), 10 (22) , 12 (35), 50 (133) , 8 (21), 123 (260)

AP

NEXT - मोहम्मद शमी ने विराट कोहली को पछाड़ कर बनाया बड़ा रिकार्ड