FIFA: Messi के जादू से जीता अर्जेंटीना, अपने नाम दर्ज किये 3 सबसे बड़े रिकार्डस
WRITTEN BY Akhil Singhal
2022-12-19,04:00:28
news
अर्जेंटीना ने जीता खिताब
अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर फीफा विश्व कप 2022 का खिताब अपने नाम दर्ज किया।
मेसी का दिखा जबरदस्त जादू
मेसी ने अपने आखिरी मैच में अर्जेंटीना टीम के लिए 3 (1 पेनल्टी शूट) गोल करते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई।
मेसी ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
अर्जेंटीना के लिए मेसी ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल (7) किये। वे सर्वाधिक गोल करने के मामले में दूसरे स्थान पर भी रहे।
पेले को भी पछाड़ा
ब्राजील के पूर्व फुटबॉलर पेले (12) को पछाड़कर मेसी फीफा वर्ल्ड कप में कुल 13 गोल कर सर्वाधिक गोल करने के मामले में मेसी चौथे स्थान पर पहुंचे।
सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने
फीफा विश्व कप में कुल 26 मैच खेलने वाले मेसी अब सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी बन गए है।
Highest Goal Scorers in FIFA World Cup 2022 ; Messi to Mbappe
Read More