यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बेहद जल्द मतदान होने वाला है। इस राज्य की सीएम की कुर्सी पर अबतक 21 लोग काबिज हो चुके हैं। आईए जानते हैं सबसे अधिक उम्र के यूपी के मुख्यमंत्री कौन रहे हैं।
Ram Prakash Gupta
स्वर्गीय राम प्रकाश गुप्ता के नाम यूपी के सबसे अधिक उम्र में सीएम बनने का रिकॉर्ड है। 77 साल की उम्र में वह यूपी के सीएम बने थे। गुप्ता 12 नवंबर 1999 से 28 अक्टूबर 2000 तक इस पद पर रहे थे।
Banarasi Das
बाबू बनारसी दास यूपी के 11वें मुख्यमंत्री थे। वह 67 साल की उम्र में यूपी के सीए बने थे। उनका कार्यकाल 28 फरवरी 1979 से 17 फरवरी 1980 तक था।
Tribhuvan Narain Singh
त्रिभुवन नारायण सिंह 66 साल की उम्र में यूपी के सीएम बने थे। वह 18 अक्टूबर 1970 से 3 अप्रैल 1971 तक सीएम रहे।
Kamalapati Tripathi
66 साल की ही उम्र में कमलापति त्रिपाठी यूपी के सीएम बने थे। त्रिभुवन नारायण सिंह के सीएम पद से हटने के अगले दिन वो राज्य के सीएम बने थे। उनका कार्यकाल 4 अप्रैल 1971 से 12 जून 1973 तक था।
Chaudhary Charan Singh
चौधरी चरण सिंह दो बार यूपी के सीएम बने थे। वह पहली बार 3 अप्रैल 1967 को यूपी के सीएम बने थे। तब उनकी उम्र 65 साल थी।
Sampurnanand
यूपी के दूसरे सीएम सम्पूर्णानंद जब प्रदेश के सीएम बने थे तो उनकी उम्र 63 साल थी।
Sripati Mishra
श्रीपति मिश्रा ने 63 साल की उम्र में सीएम पद की शपथ ली थी। उनका कार्यकाल 19 जुलाई 1982 से 2 अगस्त 1984 तक था।