Anil Kumble को पछाड़कर Ravichandran Ashwin ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास
WRITTEN BY Akhil Singhal2023-03-10,17:13:34news
ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा दूसरा दिन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट के दूसरे दिन उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन ने शानदार शतक जड़े। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया तीन 480 रन का विशाल स्कोर बनाने में कामयाब रहा।
रोहित-गिल क्रीज पर
इस स्कोर के जवाब में दूसरे दिन के खेल समाप्ति तक भारतीय टीम बिनाविकेट के नुकसान पर 36 रन बना चुकी है।
अश्विन ने की शानदार गेंदबाजी
इस मुकाबले की पहली पारी में भारत की तरफ से आर अश्विन ने कुल 6 विकेट झटके।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को 500 पार जाने से रोका
अश्विन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम 500 का आंकड़ा पार नहीं कर सकी।
हासिल की बड़ी उपलब्धि
विकेट का छक्का लगाकर अश्विन ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की।
कुंबले को पछाड़ा
अनिल कुंबले (111) को पछाड़कर अश्विन (113) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है।
सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
इन 6 विकेटों के साथ अश्विन एकबार फिर विकेट की रेस में सबसे आगे पहुंच गए है। इस सीरीज में अबतक वे 24 विकेट हासिल कर चुके है।
कुंबले के इस रिकार्ड को तोड़ने पर टिकी नजरें
अनिल कुंबले के कई रिकार्ड को तोड़ने वाले अश्विन को लेकर माना जा रहा है कि वे अब कुंबले के कुल सबसे ज्यादा टेस्ट विकेटों का रिकार्ड भी तोड़ सकते है।
इन खिलाड़ियों का क्रिकेट करियर पहुंचा बर्बादी की कगार पर