मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)
टेस्ट में सर्वाधिक 800 विकेट लेने वाले श्रीलंका टीम के पूर्व खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन के नाम टेस्ट में सबसे तेज 450 विकेट लेने का रिकार्ड दर्ज है। उन्होंने यह उपलब्धि 80वें मैच में हासिल की थी।
AP
आर अश्विन (भारत)
भारत के स्टार गेंदबाज आर अश्विन ने आज अपने 89वें टेस्ट मैच में टेस्ट फॉर्मेट में 450 पूरे कर लिए है। इसके साथ ही उन्होंने अनिल कुंबले का रिकार्ड भी तोड़ दिया है।
BCCI
अनिल कुंबले (भारत)
तीसरे स्थान पर भारत के लिए टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले है, जिन्होंने यह आंकड़ा 93वें मैच के दौरान हासिल किया था।
AP
ग्लेन मैकग्रा (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने टेस्ट में अपने 450 विकेट 100वें मैच के दौरान पूरे किए थे।
AFP
शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)
क्रिकेट के महान गेंदबाजों में शुमार ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व और स्वर्गीय खिलाड़ी शेन वॉर्न ने यह उपलब्धि अपने 101वें टेस्ट मैच में हासिल की थी।
ICC
नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया टीम के स्पिनर खिलाड़ी नाथन लियोन ने अपने 112वें टेस्ट के दौरान इस आंकड़े को अपने नाम के साथ दर्ज किया था।
AP
जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 450 टेस्ट विकेट का यह आंकड़ा 112वें मैच में छुआ था।
Reuters
कोर्टनी एंड्रयू वॉल्श (वेस्टइंडीज)
वेस्टइंडीज टीम के पूर्व खिलाड़ी और गेंदबाज कोर्टनी एंड्रयू वॉल्श ने टेस्ट में अपने 450 विकेट 118वें मैच में पूरे किए थे।
AAP
स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने 450 टेस्ट विकेट का यह आंकड़ा 128वें मैच में हासिल किया था।
Reuters