जानें कौन है शिवम मावी, जिन्होंने डेब्यू मैच में ही रच डाला इतिहास
WRITTEN BY Akhil Singhal2023-01-04,17:33:45news
भारत ने दर्ज की शानदार जीत
भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 2 रन से जीत दर्ज की।
शिवम मावी ने किया डेब्यू
तेज गेंदबाज शिवम मावी ने इस मैच के जरिए भारत के लिए अपना इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया।
Google
डेब्यू मैच में ही रच दिया इतिहास
24 वर्षीय मावी ने अपने डेब्यू मैच में ही 4 महत्वपूर्ण विकेट लेते ही इतिहास रच दिया। डेब्यू मैच में ऐसा कारनामा करने वाले बरिंदर स्रान और प्रज्ञान ओझा के बाद मावी तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए है।
Instagram
हासिल की 100वें खिलाड़ी वाली कैप
शिवम मावी को इस मैच से पहले कैप नंबर 100 दी गई। ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत ऐसा करने वाला दूसरा देश बन गया है।
Google
अंडर 19 विजेता टीम का रह चुके है हिस्सा
शिवम मावी साल 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम का वह हिस्सा रह चुके है।
Google
यूपी के लिए खेलते है घरेलू क्रिकेट
शिवम मावी यूपी के नोएडा के रहने वाले हैं और वह यूपी के लिए ही घरेलू क्रिकेट भी खेलते है।
Google
KKR टीम से शुरू किया आईपीएल में सफर
शिवम मावी ने साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। इस पहले सीजन में उन्होंने 9 मैचों में कुल 5 विकेट भी लिए थे।
Google
आईपीएल में भी दिखा चुके है अपना जलवा
शिवम मावी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अपनी गेंदबाजी से जलवा दिखा चुके है। आईपीएल में अबतक खेले गए कुल 32 मैचों में उन्होंने 30 विकेट लिए है।
Google
गुजरात टीम ने लगाई बड़ी बोली
इस साल खेले जाने वाले आईपीएल ऑक्शन 2023 में शिवम मावी को गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ रूपए में खरीदा है।
Google
Test 2023: ये 4 खिलाड़ी कर सकते है Rishabh Pant को Replace