Virat Kohli को पछाड़ Shubman Gill ने रचा इतिहास, बनाए सबसे तेज 1000 रन
WRITTEN BY Akhil Singhal
2023-01-18,18:39:20
news
शुभमन गिल का दोहरा शतक
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में शुभमन गिल ने 149 गेंदों में 208 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपने नाम कई बड़े रिकार्डस दर्ज किये।
Image Credit: AP
वनडे करियर का तीसरा शतक
शुभमन का इस मैच में लगाया गया यह शतक उनके करियर का तीसरा शतक है। गिल का यह बैक-टू-बैक शतक भी है।
Image Credit: AP
सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय
इस दोहरे शतक के साथ ही शुभमन गिल वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज हजार रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। यह उपलब्धि उन्होंने 19वीं पारी में हासिल की।
Image Credit: AP
विराट कोहली और शिखर धवन को दी मात
शुभमन गिल से पहले यह रिकॉर्ड बतौर भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और शिखर धवन के नाम दर्ज था, जिन्होंने यह उपलब्धि 24वीं पारी में दर्ज की थी।
Image Credit: Reuters
सचिन तेंदुलकर का भी तोड़ा रिकार्ड
शुभमन गिल ने 208 रनों की व्यक्तिगत पारी खेलकर सचिन के 200 रनों की पारी का रिकार्ड भी तोड़ दिया है।
Image Credit: BCCI
फखर जमान के नाम दर्ज है ये रिकार्ड
वनडे में सबसे कम पारियों में हजार रनों को छूने का यह रिकार्ड पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां के नाम है, जिन्होंने 18 पारियों में ये उपलब्धि दर्ज की थी।
Image Credit: AP
भारतीय टीम में अपनी जगह की पक्की
शुभमन गिल ने वनडे में लगातार बैक टू बैक शतक लगाकर बतौर ओपनर अपनी जगह टीम में कर ली है।
Image Credit: BCCI
बतौर युवा खिलाड़ी दोहरा शतक
शुभमन गिल बतौर युवा खिलाड़ी दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए है। गिल ने यह उपलब्धि 23 साल 132 दिन की उम्र में हासिल की।
Image Credit: AP
वर्तमान में 10 खिलाड़ी है क्रिकेट के सबसे तेज और खतरनाक गेंदबाज
Read More