Sports Budget 2023
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्रीय बजट पेश किया। आईए जानते हैं इस बजट से खेल जगत को क्या मिला।
कितनी हुई बजट में वृद्धि
पिछले साल के बजट के मुकाबले में इस साल खेल जगत के लिए 300 करोड़ से अधिक की वृद्धि देखी गई है, जो इस साल होने वाले एशियाई खेलों और 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए बड़ा प्रोत्साहन के रूप में आया है।
कितने करोड़ का खेल बजट ?
वित्त मंत्रालय ने खेल क्षेत्र के लिए 3397.32 करोड़ रुपये आवंटित किए है।
कोरोना में हुआ बुरा हाल
कोरोना के दौरान बजट में भारी कटौती की गई थी। साल 2020-21 में खेल बजट में 230.78 करोड़ रुपये की कटौती की गई थी। इस दौरान बजट 2596.14 करोड़ रुपये का था, जिसे रिवाइज कर 2757.02 करोड़ किया गया।
ओलंपिक
2021 में ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए इसमें 305.58 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई। बता दें कि पिछले साल कुल खेल बजट 3062.60 का था।