T20, 2022: इन 6 भारतीय खिलाड़ियों के बल्ले से हुई छक्कों की जमकर बरसात
WRITTEN BY Akhil Singhal2022-12-11,16:00:51news
6. श्रेयस अय्यर
17 इनिंग्स में 20 छक्के जड़ने वाले युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर इस लिस्ट में छठें स्थान पर है।
5. विराट कोहली
भारत के स्टार बल्लेबाज कोहली ने इस साल T20 में खेले गए मैचों की कुल 20 इनिंग्स में 26 छक्के लगाए।
4. केएल राहुल
16 इनिंग्स में 26 छक्के लगाने वाले केएल राहुल चौथे पायदान पर है।
3. हार्दिक पांडया
इफ फॉर्मेट में टीम के भावी कप्तान माने जा रहे पांडया ने 25 इनिंग्स में 30 छक्के लगाए।
2. रोहित शर्मा
लिस्ट में दूसरे नंबर पर 'हिटमैन' रोहित शर्मा है, जिन्होंने 29 इनिंग्स में 32 छक्के लगाए।
1. सूर्यकुमार यादव
इस साल टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के सूर्यकुमार यादव ने लगाए है। भारत के मिस्टर 360 डिग्री के नाम मशहूर इस खिलाड़ी ने 30 इनिंग्स में कुल 61 छक्के जड़े।
भारत को मिली थी करारी हार
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड टीम के हाथों भारत को 10 विकेट से हार मिली थी, इस हार ले साथ ही टीम टूर्नामेंट से भी बाहर हो गई थी।
मोटापे का शिकार हुए ये 4 भारतीय खिलाड़ी, भारी वजन बना बड़ा संकट