Virat Kohli ने Brian Lara और Tendulkar को पछाड़कर रचा इतिहास
WRITTEN BY Akhil Singhal2023-03-13,12:32:43news
विराट कोहली का शतक
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा। कोहली ने इस पारी में 186 रन बनाए।
BCCI
लंबे समय बाद लगाया टेस्ट शतक
1205 दिनों के लंबे अंतराल के बाद कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट में शतक लगाया है। इससे पहले उन्होंने आखिरी टेस्ट शतक 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था।
BCCI
शतक के साथ हासिल की बड़ी उपलब्धि
इस शतक के साथ ही कोहली के 75 इंटरनेशनल शतक पूरे हो गए है। अब इस मामले में वे सिर्फ सचिन (100) से ही पीछे है।
BCCI
ब्रायन लारा को पछाड़ा
इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रायन लारा के नाम कुल 4714 रन दर्ज हैं। जबकि कोहली की इस पारी के बाद 4729 रनों के साथ वे लारा से आगे निकल गए है।
ICC
सचिन तेंदुलकर को भी दी मात
कोहली ने 75वां शतक 552वीं पारी के दौरान लगाया। जबकि सचिन ने यह उपलब्धि को 566वीं पारी के दौरान हासिल की थी।
Pinterest
6 महीने में 5वां शतक
कोहली पिछले 6 महीने में 5 शतक चुके है। इनमे 3 वनडे शतक, 1-1 टी20 और टेस्ट शतक शामिल है।
BCCI
पुराने रंग में लौटे कोहली
कोहली की पिछली पारियों और शॉट्स सिलेक्शन को देखते हुए पता लग रहा है कि उन्होंने अपनी खोई हुई फॉर्म को फिर से हासिल कर लिया है।
BCCI
बतौर एक्टिव खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन और शतक
बतौर एक्टिव खिलाड़ी के रूप में कोहली सबसे ज्यादा रन (25233) और शतक (75) लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शीर्ष स्थान पर मौजूद है।
BCCI
Shubman Gill ने Yuvraj Singh को पछाड़कर हासिल की बड़ी उपलब्धि