Virat Kohli ने बैक टू बैक शतक जड़कर रचा इतिहास, सचिन को भी पछाड़ा
WRITTEN BY Akhil Singhal2023-01-11,15:17:31news
नए साल की शानदार शुरुआत
भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया ने 67 रन से शानदार जीत दर्ज की।
इन खिलाड़ियों ने पार कराया 370 का स्कोर
भारतीय टीम के ऑपनर्स रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शानदार अर्धशतक के बाद कोहली के शतक के बलबूते टीम इंडिया ने 370 रनों का आंकड़ा पार किया।
कोहली ने जड़ा शतक
3 मैचों की इस सीरीज के पहले मैच में कोहली ने शानदार शतक लगाते हुए अपने करियर का 73वां इंटरनेशनल शतक जड़ा।
ICC
कोहली के बल्ले से निकले जमकर रन
इस मैच में कोहली ने 87 गेंद पर 113 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और एक छक्का भी लगाया।
ICC
सचिन के महारिकार्ड को तोड़ने के करीब कोहली
श्रीलंका के खिलाफ लगाए गए इस शतक के बाद कोहली के वनडे करियर में कुल 45 शतक हो गए है। ऐसे में वे सचिन के 49 शतक का रिकार्ड तोड़ने से सिर्फ 4 शतक ही दूर है।
ICC
करीब 3 साल बाद लगाया शतक
कोहली ने भारत की सरजमीं पर करीब 1,043 दिन बाद शतक आया है।
ICC
भारतीय सरजमीं पर खेलते हुए हासिल किया अनोखा रिकार्ड
भारत की धरती पर कोहली का यह 20वां शतक है। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है।
AP
इस मामले में सचिन से आगे निकले कोहली
भारतीय सरजमीं पर कोहली का यह 20वां शतक 102 मैच में आया है। जबकि सचिन ने अपना 20वां शतक 164 मैच में पूरा किया था।
AP
पूरे किये 12,500 रन
श्रीलंका के खिलाफ कोहली की इस शतक के साथ ही उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 12,500 रन का आंकड़ा छुआ। उन्होंने यह रन 257 पारियों में बनाए।
AP
ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने कोहली
वनडे फॉर्मेट में दो देशों के खिलाफ 9 शतक लगाने वाले कोहली पहले क्रिकेटर है। यह शतक उन्होंने श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाए है।
AP
सचिन को भी दी मात
श्रीलंका टीम के खिलाफ विराट कोहली ने वनडे में 9वां वनडे शतक लगाते हुए सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला। दरअसल, सचिन ने श्रीलंका के खिलाफ 8 शतक लगाए थे।
AP
रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, तो दर्ज किये बड़े रिकार्डस