ट्विटर पर वापसी करते ही कंगना के बोल फिर बिगड़ गए हैं। मंगलवार को ट्विटर पर अपना अकाउंट फिर से एक्टिव होने के बाद अगले दिन ही फिल्म इंडस्ट्री पर विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, 'फिल्म इंडस्ट्री बहुत मुर्ख है। जब भी वो किसी कला या क्रिएशन की सक्सेस मनाना चाहते हैं तो वो आपके मुंह पर पैसे फेंकते हैं। जैसे कला का कोई और उद्देश्य ही नहीं है। ये उनके लो स्टेंडर्ड और उनकी सोच को दर्शाता है।' कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट से फिल्म इंडस्ट्री के लिए खरी खोटी बातें की हैं।