National cinema Day: सिर्फ 75 रुपए में सिनेमा घर की टिकट,वो भी आपके पसंदीदा फिल्मों की!! जी हां, अगर आपने अभी तक ये न्यूज नही सुनी है तो हम आज आपको बताने जा रहे है की कैसे 23 सितंबर को आप इंडिया के सिनेमा घरों में चल रहे ब्लॉकबस्टर जैसे की Brahmastra, Liger आदि फिल्मों का लुत्फ और दिनों के मुकाबले आधे से भी कम पैसे में उठा सकते हैं।
मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानी की MIA 23 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे के अवसर पर आप सभी के लिए एक खास ऑफर लेके आई है। देशभर के सिनेमा घरों में ये ऑफर लागू किया जाएगा। आपको बता दे की पहले सिनेमा डे मनाने की तिथि 16 सितंबर को तय की गई थी पर किसी कारणवश इसे आगे बढ़ा के 23 कर दिया गया। इस ऑफर के तहत एमआईए अपने दर्शकों के प्रति कोरोना के बाद वापस थिएटर में दस्तक देने के लिए अपना आभार प्रकट करना चाहती है।
दरअसल कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में जो लॉकडॉन लगने से सिनेमाघर के मालिकों को नुकसान हुआ है, ये ऑफर उसी की पूर्ति करने के लिए निकला गया है। आपको बता दे की पिछले साल यानी की 2021 में सिनेमाघरों को दोबारा खोला को गया और उसी को सेलिब्रेट करने के लिए 16 सितंबर जोकि अब बढ़कर 23 सितंबर हो गया है, को नेशनल सिनेमा डे के दिन से मनाया जा रहा है।
अगर आपने अभी तक बड़े परदे पर लगे ब्लॉकबस्टर को नहीं देखा है तो ये ऑफर आपके लिए है, इस दिन मात्र 75 रुपए खर्च करने होंगे अपने पसंदीदा फिल्म को देखने के लिए, फिलहाल दर्शकों को एक फिल्म देखने के लिए औसत 250-300 रुपए खर्चने होते है।
इस दिन यानी की 23 सितंबर को PVR, INOX, Cinépolis, Carnival, Miraj, Citypride, Asian समेट 4000 से भी अधिक देशभर के थिएटर्स में ये ऑफर लागू किया जाएगा
मटलिप्लेक्स के वेबसाइट पर डायरेक्टली जाए
लोग इन या साइन इन करे
अपने शहर और थिएटर की जानकारी निर्धारित बॉक्स में डाले
मूवी सिलेक्ट कर
और पेमेंट के ऑप्शन पर जाके टिकट बुक कर के
नोट: इस बात को ध्यान में रखे की थर्ड पार्टी एप जैसे की Bookmyshow आदि ऐप्स एडिशनल चार्जेस ले सकती है जैसे की टैक्स और जीएसटी, ऐसे में अगर आपको ये नई चाहिए तो आप सीधे हॉल से जाके टिकट ले सकते है।
Union Budget 2023- क्या इस बजट से पूरा होगा किफायती घर लेने का सपना | ...
Union Budget 2023- बजट के बाद कैसा रहेगा Auto सेक्टर का भविष्य | LIVE | ...
Union Budget 2023- FMCG सेक्टर पर इस बजट का कितना होगा असर | LIVE | ...
Union Budget 2023- एग्री सेक्टर पर इस बजट का कितना होगा असर | LIVE | ...