COVID 19 ने 2 साल तक पूरी दुनिया में तबाही मचाई. मगर Corona के बाद अब H3N2 वायरस ने डॉक्टर्स को एक बार फिर चिंता में डाल दिया है. बदलते मौसम के साथ खांसी होना आम बात है. लेकिन लंबे वक्त तक दवाई लेने के बावजूद खांसी रुकने का नाम नहीं ले रही है, तो आपको सतर्क होने की जरूरत है. क्योंकि ये इनफ्लुएंजा H3N2 वायरस हो सकता है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी ICMR ने इसकी पुष्टि की है. ICMR का कहना है कि देश में तेज, बुखार और खांसी का मौजूदा प्रकोप, इनफ्लुएंजा H3N2 वायरस के कारण है. ICMR की मानें तो ये अन्य वायरस की तुलना में ज्यादा प्रभावी है. H3N2 वायरस के प्रमुख लक्षणों में, बुखार आना, खांसी, गले में खराश. इसके अलावा बार-बार उल्टी आना और डायरिया की शिकायत भी शामिल है. आम तौर पर ये सर्दी-खांसी की तरह ही लगता है. कोई व्यक्ति इस वायरस से पीड़ित है या नहीं, इसका पता केवल लैब टेस्ट के जरिए ही लग सकता है.
Coronavirus Update India: दिल्ली पर COVID-19 और H3N2 साथ में बरपा रही कहर| Corona Cases ...
North Korea: परमाणु युद्ध के लिए तैयार उत्तर कोरिया के तानाशाह Kim Jong Un? ...
Oscar की बाजी जीतने वाली इन 5 धांसू फिल्मों को देखिए OTT प्लेटफॉर्म ...
Kangana Ranaut Birthday: कंगना ने अपने बर्थडे पर मांगी माफी, ‘मेरे शत्रुओं का भी आभार’ ...