PM Modi at DLSAs Meet: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को विज्ञान भवन में पहली अखिल भारतीय जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण बैठक (All India District Legal Services Authorities Meet) के उद्घाटन सत्र में हिस्सा लिया. इस मौके पर भारत के मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रमना और केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू भी मौजूद रहे. इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा, ‘ये समय हमारी आजादी के अमृतकाल का समय है. ये समय उन संकल्पों का समय है जो अगले 25 वर्षों में देश को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे. देश की इस अमृतयात्रा में व्यापार करने में आसानी और जीवन में आसानी की तरह ही न्याय की आसानी भी उतनी ही जरूरी हैं.’
Independence Day 2022: तिरंगे में सजा Mahakaleshwar, Bhasma Aarti में बाबा महाकाल का ...
Independence Day 2022: PM Modi ने पहना तिरंगा साफा, अनोखे अंदाज में नजर ...
Independence day 2022: PM Modi ने 9वीं बार लाल किले पर फहराया तिरंगा ...
मास्टर-ब्लास्टर ने फहराया तिरंगा, Sachin के घर पर लगा राष्ट्रीय ध्वज ...