Azam Khan News: करीब दो साल से ज्यादा वक्त तक Sitapur Jail में बंद रहने वाले Azam Khan को जेल की सलाखों से बाहर आए अभी दो दिन भी नहीं हुए था कि उन्हें फिर कोर्ट का मुंह देखना पड़ा। दरअसल, मामला दो जन्म प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट से जुड़ा है।
आपको बता दें कि Rampur से सपा विधायक Azam खान अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट के मामले में शनिवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। इसमें एक मुकदमे में सपा नेता Azam Khan भी आरोपी हैं। लिहाजा, वह भी कोर्ट पहुंचे और कोर्ट की सुनवाई प्रक्रिया में शामिल हुए।
इस दौरान उनके साथ समर्थकों की भी भारी भीड़ मौजूद रही। कोर्ट में सुनवाई के दौरान काफी बहस बाजी हुई। जिसके बाद कोर्ट ने दो जन्म प्रमाणपत्र मामले में अगली सुनवाई के लिए 26 मई की तारीख दी है। जबकि दो पासपोर्ट के मामले में 30 मई की अगली तारीख लगाई है।
आपको बता दें कि भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने आजम खान और उनके परिवार के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज कराए थे। इनमें जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम के अलावा उनकी पत्नी पूर्व सांसद डॉ. तजीन फातिम और बेटे अब्दुल्ला आरोपी हैं। जबकि पैन कार्ड मामले में आजम और अब्दुल्ला आरोपी हैं।
इसके अलावा पासपोर्ट के मुकदमे में अकेले अब्दुल्ला आजम को आरोपी बनाया गया है। शनिवार को दो जन्म प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट मामले में सुनवाई हुई। इस दौरान वादी बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने कहा कि उनकी लड़ाई आगे भी मजबूती से जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि आजम खान को बेल मिली है, वह अभी बरी नहीं हुए हैं।
Azam Khan की तबीयत बिगड़ी, Lucknow के Medanta Hospital में भर्ती कराया गया ...
Azam Demands Security: Azam Khan को जान का खतरा, सरकार से मांगी Z कैटेगरी सुरक्षा ...
कैसे फॉर्म में लौटेंगे Virat Kohli? पूर्व विकेटकीपर Saba Karim से चर्चा । ...
Pak कप्तान Babar Azam ने किया Virat Kohli का समर्थन, लिखी दिल को ...