Petrol Bomb Attack in Kashmir: कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में अब महिलाएं एक बार फिर सक्रिय होने लगी हैं। इसकी पुष्टि मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के सोपोर में सीआरपीएफ के शिविर पर पेट्रोल बम हमले को एक महिला ने अंजाम देकर की है। पुलिस ने इस हमले की पुष्टि नहीं की है,लेकिन इंटरनेट मीडिया पर हमले का एक वीडियो वायरल हुआ,जिसमें महिला हमला करते हुए साफ नजर आती है। इस बीच, एक दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में एक सैन्यकर्मी अपनी ही राइफल से निकली गोली लगने से जख्मी हो गया।
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि संदिग्ध महिला ने पहले पेट्रोल से भरे बैग को जलाया और फिर सुरक्षाबलों के बंकर पर फेंक दिया। ये घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना मंगलवार शाम 7:12 बजे की बताई जा रही है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा, सोपोर में सीआरपीएफ बंकर पर पेट्रोल बम फेंकने वाली महिला की पहचान हो गई है। उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।