आमिर खान हाल ही में फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग के लिए तुर्की गए हैं। अब तुर्की से आमिर की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में आमिर तुर्की की प्रथम महिला एमीन एर्दोगान के साथ नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें खुद तुर्की की फर्स्ट लेडी एमीन एर्दोगान ने शेयर की हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा- 'आमिर खान से मुलाकात करके मुझे बहुत खुशी हुई. दुनिया भर में सम्मान पाने वाले भारतीय एक्टर, फिल्म निर्माता और निर्देशक इस्तानबुल में. मुझे ये जानकर खुशी हुई कि आमिर खान ने अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग पूरी कर ली है, जो तुर्की की कई जगहों पर हुई है. मैं इसके देखने का इंतजार कर रही हूं'. बता दें कि बॉलीवुड एक्टर आमिर खान फिल्म की शूटिंग के लिए इन दिनों तुर्की पहुंचे हैं. आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग पंजाब में हुई थी. लेकिन लॉकडाउन के कारण शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ा. लॉकडाउन के बाद अब फिल्म की बाकी शूटिंग के लिए एक्टर तुर्की पहुंचे हैं. इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर भी नजर आएंगी. यह फिल्म टॉम हैंक्स की मशहूर हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का रीमेक है. फिल्म लाल सिंह चड्ढा जो पहले 2020 की क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी 2021 की क्रिसमस पर रिलीज की जाएगी। यह जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर साझा की थी।