MCD Mayor Election 2023: दिल्ली नगर निगम यानी MCD के मेयर को लेकर काफी दिनों से राजनीति गरमा रही थी। हालांकि, अब दिल्ली की मेयर को लेकर चल रहा यह विवाद थम गया है। जिसकी वजह यह है कि राजधानी दिल्ली को उसका नया मेयर और डिप्टी मेयर मिल गया है। दरअसल, Aam Aadmi Party की प्रत्याशी Shelly Oberoi ने बीजेपी की उम्मीदवार रेखा गुप्ता को हराकर यह रेस जीत ली है।
इस जीत की खास बात तो यह भी है कि 15 साल बाद बीजेपी दिल्ली एमसीडी से बाहर हो गई है। इस चुनाव में शैली ओबेरॉय को 150 वोट मिले, तो बीजेपी की रेखा गुप्ता को 116 वोट मिले। 39 वर्षीय शैली ओबरॉय दिल्ली की पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से पार्षद हैं। शैली पेशे से प्रोफेसर हैं, जिन्होंने पीएचडी तक की पढ़ाई की हुई हैं।
शैली ओबेरॉय की जीत के बाद 'आप' नेता जश्न मना रहे है, तो शैली को बधाई मिलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। शैली को दिल्ली मेयर बनने पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने बधाई देते हुए लिखा, "दिल्ली नगर निगम में डिप्टी मेयर चुने जाने पर शैली ओबेरॉय जी और दिल्ली की जनता को बहुत-बहुत बधाई। जनता की जीत हुई।"