New Parliament Building: 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन होना है और इस संसद भवन का उद्घाटन पीएम मोदी करने वाले है। हालांकि, इस बात को लेकर देश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। दरअसल, पीएम मोदी द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर कांग्रेस समेत 19 विपक्षी दलों ने इस उद्घाटन समारोह के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। इस मामले पर विपक्ष का कहना है कि संसद के नए भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी को नहीं, बल्कि राष्ट्रपति को करना चाहिए।
इस मामले पर आदमी पार्टी नेता और सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "संसद भवन के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति को न बुलाकर बीजेपी ने आदिवासियों और पिछले समुदायों का अपमान किया है। बीजेपी दलित, पिछड़ों और आदिवासियों की जन्मजात विरोधी है। यह महामहिम के अपमान की दूसरी घटना है। पहला अपमान प्रभु श्री राम के मंदिर शिलान्यास में श्री रामनाथ कोविंद जी को नहीं बुलाया। दूसरा अपमान संसद भवन के उदघाटन समारोह में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मूर्मू जी को न बुलाना।"