AC Rent: इस गर्मी अगर आप नया एसी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो सबसे पहला सवाल होता है कि क्या एसी रेंट पर लिया जाए या फिर नया एसी खरीदा जाएं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि क्यों एसी रेंट पर लेना एक अच्छा फैसला साबित हो सकता है। आइए जानते हैं कि आखिर कहां से 1000 रुपये से कम की मंथली कीमत पर एसी घर ला सकते हैं। इस लिस्ट में तीन ऐप शामिल हैं, जहां से एसी को रेंट पर लिया जा सकता है। यह ऐप हैं - RentoMojo, CityFurnish और FairRent
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है रेंटोमोजो को के फर्नीचर और अप्लायंसेज को रेंट
पे देता है। क्या ऐप की मदद से आप लग भाग सारे बड़े सेहर में जैसी के दिल्ली है,
बेंगलुरू, कोलकाता आदि में सेवा को उपयोग कर सकते हैं। रेंटामोजो वेबसाइट और
ऐप डोनो जग उपलब्ध है और साथ ही साथ आईओएस और एंड्रॉइड यूजर्स डोनो इस्को
डाउनलोड कर सकते हैं.. अब अगर एसी किराए की बात करे तो कीमत शुरू होता है
1219 प्रति माह से जो के 1 टन एसी का किराया है और अपने कमरे के अनुसार आप तो
चुनें कर सकते हैं वही 2स्टार एसी की कीमत शुरू होती है 2469 जिस्म की मुफ्त
स्थानांतरण, उन्नयन, स्थापना और रखरखाव होता है। अब चिज़ जो आपको
ध्यान देना है वो ये है की कीमत शहर के हिसाब से होता है तो वो अलग कर
सकता है साथ ही साथ आपको सिक्योरिटी डिपॉजिट करना होगा जो के रिफंडेबल होता
है…
इस लिस्ट में मैं दशहरा नाम है सिटीफर्निश का जो के फर्नीचर और अप्लायंसेज को रेंट करता है और ये
लग भाग सारे बड़े शहर में उपलब्ध है जैसे दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव, हैदराबाद,
मुंबई और बेंगलुरू और ज्यादा मांग होने की वजह से यहां आपको सिरफ
विंडो एसी मिलेगा जो के 1.5तो का है उर इस्का कीमत शुरू होता है 1569से और
याहा भी आपको सिक्योरिटी डिपॉजिट करना होता है जो के रिफंडेबल है लेकिन
याहा आपको इंस्टालेशन चार्ज पे कर्ण होगा
इस लिस्ट में 3 नाम है फेयररेंट का जहां आपको भी सारे एसी के ऑप्शन मिल जाएंगे जैसे की विंडो
एसी और वो भी अलग टन में वही स्प्लिट एसी की भी। यह पे रेंट शुरू होता है 915rs से जो
0.75टन विंडो एसी का है और 1टन का एसी 1375 मेई मिल जाएगा। याहा आपको