The Kerala Story ने 'Pathan' और 'KGF2' को पछाड़कर बनाया नया Record
Akhil SinghalPublish Date: 18 May, 2023
The Kerala Story: अदा शर्मा स्टारर फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ब्रेकिंग कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म को रिलीज हुए अभी पूरे दो हफ्ते भी नहीं हुए है, लेकिन फिल्म कमाई के मामले में रोजाना एक के बाद के नया रिकार्ड बनाती जा रही है। छोटे बजट की यह फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि तीसरे वीकेंड में यह फिल्म 200 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो जाएगी।
कुछ राज्यों में बैन किए जाने के बावजूद रोज कमाई के नए कीर्तिमान रचती जा रही इस फिल्म ने अपने नाम एक और बड़ा रिकार्ड दर्ज कर लिया है। दरअसल, रिलीज के दूसरे सोमवार को इस फिल्म ने कुल 10 करोड़ 3 लाख रुपये की कमाई की। जबकि दूसरी तरफ शाह रुख खान की 'पठान' रिलीज होने के बाद दूसरे सोमवार को 8 करोड़ 25 लाख का कलेक्शन किया था और KGF2 ने दूसरे सोमवार को सिर्फ 8 करोड़ 28 लाख रुपये कमाए थे। ऐसे में 'द केरल स्टोरी' ने दूसरे सोमवार को दोनों फिल्मों से ज्यादा कमाई कर इन दोनों ही फिल्मों को मात दे दी है।