The Kerala Story: अदा शर्मा स्टारर फिल्म 'द केरल स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। फिल्म ने रिलीज होने के 6 दिनों के दौरान कुल 68 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म की कमाई को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले वीकेंड में यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।
वहीं, इस फिल्म का कई राज्यों में लगातार भारी विरोध भी हो रहा है। हालांकि, इस विरोध के बीच फिल्म को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, फिल्म की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए जानकारी दी कि 12 मई को यह फिल्म यूके और आईलैंड सहित 37 जगहों पर रिलीज की जाएगी। यह फिल्म यूके में हिंदी और तमिल भाषा में रिलीज की जाएगी। जबकि आईलैंड में यह मूवी सिर्फ हिंदी भाषा में रिलीज की जाएगी।