India Team Adidas Sponsorship : बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोमवार को टीम इंडिया को लेकर बड़ा ऐलान किया है। जल्द ही टीम इंडिया को नई किट स्पांसर (Indian Cricket Team Kit Sponsor) मिलने वाली है।  जय शाह ने ट्वीट करते हुए बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम की नई किट स्पांसर अब एडिडास होगी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि किट स्पांसर के तौर पर बीसीसीआई ने एडिडास कंपनी के साथ करार किया है। हम क्रिकेट खेल को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। हम दुनिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्सवियर कंपनी के साथ करार करके काफी खुश है।’ 

BCCI ने बदली टीम इंडिया की किट स्पॉन्सर

मौजूदा स्पॉन्सर किलर जीन्स का कॉन्ट्रैक्ट इस साल 31 को खत्म हो रहा है। जिसके बाद एडिडास को लोगो टीम इंडिया की जर्सी पर दिखाई देने वाला है। किलर जीन्स से पहले, MPL टीम इंडिया के किट को स्पॉन्सर करता था। आपको बता दें कि MPL का करार वैसे तो बीसीसीआई के साथ 2023 के अंत तक का था, लेकिन बीच में ही  इस कॉन्ट्रैक्ट को खत्म कर दिया गया, जिसके बाद MPL टीम इंडिया का नया किट किट स्पॉन्सर बना। 

मिली जानकारी के अनुसार, MPL भारतीय बोर्ड को 65 लाख प्रति मैच के हिसाब से और 9 करोड़ तीन साल के सौदे के लिए रॉयल्टी के रूप में भुगतान कर रहा था। यहां हम आपको बता दें कि टीम इंडिया आईपीएल के बाद सबसे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। इसके बाद एशिया कप और ओडीआई वर्ल्डकप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेले जाने है।