Aero India 2021: रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने आज बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2021 के तहत आयोजित किए गए स्टार्टअप मैराथन में हिस्सा लिया। रक्षा मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया। रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार पूरी तरह से सचेत है कि रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में स्टार्टअप्स को लाने की अति आवश्कता है। इसलिए लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए निजी उद्योग के साथ साझेदारी करते हुए कई कदम उठाए गए हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, “दुनिया भर की प्रमुख कंपनियों की साझेदारी को आमंत्रित करने के लिए भारत की रक्षा औद्योगिक पहल का हिस्सा बनने के लिए बड़ी संख्या में पहल की गई हैं। इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए अगस्त 2020 में FDI को 49 फीसद से 74 फीसद तक बढ़ाया गया था। भारत की सामरिक स्वायत्तता को बनाए रखने के लिए रक्षा उपकरणों के निर्माण में आत्मनिर्भरता अति आवश्यक है।”
उन्होंने आगे कहा कि, “रक्षा इंडिया स्टार्टअप चैलेंज DISC में कम से कम इस बार 1200 स्टार्टअप और इनोवेटर्स ने भाग लिया है। इनमें से कम से 60 स्टार्टअप DISC चुनौतियों के के तहत 30 तकनीकी क्षेत्रों में है। फंड स्कीम के जरिए 384 स्टार्टअप्स ने 4500 करोड़ रुपये के निवेश किया है। उन्होंने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था जल्द ही स्टार्टअप द्वारा संचालित होने जा रही है।”
बता दें कि एयरोइंडियो शो के पहले दिन ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान' और ‘मेक इन इंडिया' का प्रभाव देखने को मिला। आसमान में IAF द्वारा शानदार करतब दिखाए गए। इस शो के माध्यम से रक्षा क्षेत्र में भारत दुनिया को अपनी ताकत दिखा रहा है। तीन दिवसीय शो में भारतीय वायुसेना को तेजस लड़ाकू विमानों ने शानदार करतब दिखाए। वहीं सरकार ने बुधवार को 83 तेजस हल्के लड़ाकू विमान खरीदने के लिए सरकारी एचएएल के साथ 48 हजार करोड़ रुपये के सौदे पर मुहर लगाई। इस सौदे को रक्षा क्षेत्र में सबसे बड़ा 'मेक इन इंडिया' बताया जा रहा है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…