Aero India 2023: बेंगलुरु में 14वें एयरों इंडिया शो की शुरुआत हो चुकी है। इस शो में भारत कई जहाज़ों को दिखाया गया है लेकिन जो इस शो का आकार्षण का केंद्र बना हुआ है वो है। HAL का बनाया हुआ HLFT-42 स्वदेशी ट्रेनर एयरक्राफ्ट |
HLFT-42 स्वदेशी ट्रेनर एयरक्राफ्ट की मुख्य बात है कि इसमें हनुमान जी की फोटो लगी है। इस फोटो में हनुमान जी को गदा के साथ दिखाया गया है। दरअसल हनुमान जी को पवन पुत्र भी कहा जाता है वह श्रीराम के प्रिय भाई श्री लक्ष्मण के लिए एक रात में हिमालय से संजीवनी बूटी लंका में ले आए थे। हनुमान जी की गति का मुकाबला कोई नहीं कर सकता है।
ग्रुप कैप्टन ठाकुर बताते हैं कि “60 के दशक में HAL ने अपना पहला लड़ाकू विमान एचटी-24 बनाया | जिसका नाम मारुत रखा गया | आपको बता दें कि हनुमान जी को मारुत नाम से भी जाना जाता है| क्योंकि बजरंगबली मारुति यानी पवन-देव के पुत्र थे| इसलिए हनुमान जी को पवन-पुत्र हनुमान और मारुति-नंदन के नाम से जानते हैं| इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए HAL ने HLFT-42 पर हनुमान जी की फोटो लगाई है | HLFT अगले 2030 के बाद बनकर तैयार होगा, तब तक भारत का स्वदेशी स्टील्थ एयरक्राफ्ट, एलसीए-मार्क 2 और एमका भी बनकर तैयार हो जाएंगे | इन लड़ाकू विमानों को उड़ाने से पहले HLFT-42 पर ही पायलटों को ट्रेनिंग दी जाएगी |”