Aero India 2023: बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो का आगाज़ हो चुका है। इस शो के आगाज़ के साथ ही भारतीय वायुसेना का शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला जिसने पूरी दुनिया को चौंका दिया है। इस शो में भारतीय सेना के लिए नई तकनीक पर ज़ोर दिया गया है। इस शो में जेटपैक सूट ने सभी का ध्यान अपनी और खींचा है। इस सूट का वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया है इस सूट को पहनकर जवान हवा में उड़ते दिखाई दे रहे हैं।
एयरो इंडिया शो जेटपैक सूट देखने को मिला जिसने सभी का ध्यान अपनी और खिंचा है। अब भारतीय सेना के जवान जेटपैक सूट का प्रयोग कर सकेंगे। इस सूट का नाम जेटपैक- द फर्स्ट ह्यूमन फ्लाइंग पायलट रखा गया है। इसे अमेरीका के जेपीए की मदद से बनवाया गया है। आपको बता दें कि ये आधुनिक तकनीक का बना सूट आपदा के दौरान या युद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों की मदद करेगा। जेटपैक फायर फाइटर, डिफेंस, नेवी और एयरफोर्स के जवानों को दिया जाएगा।