Petrol Diesel Prices: केंद्र सरकार ने शनिवार को जनता को ऐसी राहत दी, कि लोगों के बीच ख़ुशी की लहर दौड़ गयी। दरअसल, केंद्र ने लोगों की जेब पर लगातार बोझ को कम करते हुए पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम कर दी है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने लोगों के वाहनों के साथ- साथ उनकी रसोई के मद्देनजर भी बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, केंद्र ने करीब 9 करोड़ लोगों एलपीजी गैस सिलेंडर पर 200 रुपये सब्सिडी का ऐलान किया है। यह सब्सिडी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत इन लोगों को मिलेगी। बता दें कि सब्सिडी सालाना 12 सिलेंडर पर दी जाएगी।
पेट्रोल-डीजल के घटते दामों को देखते हुए लोग अब सीएनजी की कीमतों में कमी करने की मांग कर रहे हैं। इसी के तहत ऑटो उद्योग के संगठन सियाम ने रविवार को ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को टैग करते हुए लिखा, "वाहन उद्योग पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाने के फैसले का स्वागत करता है। इस फैसले से मुद्रास्फीति पैदा करने वाले दबावों में नरमी आएगी और देश की आम जनता को राहत मिलेगी।"
Auto Industry welcomes the Government’s move to lower the prices of petrol and diesel. It will help ease the inflationary pressure and eventually help the common man.@PMOIndia @narendramodi @PiyushGoyal @nsitharaman @DrMNPandeyMP @HardeepSPuri @PetroleumMin @nitin_gadkari (1/3)
ऐसे में अब उम्मीद जताई गई है कि सरकार सियाम की इस मांग पर विचार कर सकती है और आने वाले दिनों में सीएनजी के दाम में भी कटौती देखने को मिल सकती है। वहीं, आपको बता दें कि देश में पिछले कुछ महीनों में पेट्रोल- डीजल के साथ ही साथ सीएनजी एक दाम भी बहुत तेजी से बढ़े है। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले दो महीनों में सीएनजी के 13 बार दाम बढ़ चुके है। यही नहीं, पिछले एक साल में CNG में 32 रूपये से ज्यादा की भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
दिवालिया से बचने के लिए Pakistan के PM Shahbaz Sharif का नया Plan ...
Petrol Diesel Price: केंद्र सरकार ने दी राहत, पेट्रोल साढ़े 9 रुपये और डीजल 7 ...
Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल पर Nirmala Sitharaman ने Excise Duty घटाई, Congress का रिएक्शन ...
CNG Price Hike: जनता को महंगाई का झटका, Delhi NCR में बढ़े CNG के दाम ...