Yogi Bulldozer News: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और बुलडोजर के प्रयोग ने इतना जोर पकड़ा कि उनकी सरकार के दूसरे कार्यकाल में तो अवैध कार्य या निर्माण को लेकर बुलडोजर के प्रयोग की नौबत काफी कम ही आ रही है। लेकिन आपको बता दें कि पुलिस भी अपराधी के घर के बाहर बस बुलडोजर खड़ा कर रही है और वह सरेंडर कर दे रहा है।
सिर्फ यही नहीं आयुक्त को जान से मारने की धमकी देने वाले आजम खां के करीबी सपा के पूर्व प्रदेश सचिव युसूफ मलिक ने एक सप्ताह बाद सोमवार, 4 मार्च को रामपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। उसके खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। साथ ही पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपयेे का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस की कई टीमें अलग-अलग जिलों में उसकी तलाश में छापेमारी कर रही थीं लेकिन, उसने पुलिस को चकमा देते हुए रामपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
वहीं दूसरा मामला उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से है। जहां दो लुटेरे तख्ती लिए पहुंचे, जिस पर लिखा था कि "हम लुटेरे है, हमें जेल भेज दो", जबकि दुसिर तख्ती पर लिखा था कि "पुलिस हमारा एनकाउंटर कर देगी, हमें बचा लो"। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार एक बार फिर एक्शन में है और प्रदेश में चोर- चक्के की हालत खराब हो चुकी है।