पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए होती है। लेकिन जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो क्या ही हो सकता है। अक्सर पुलिसकर्मियों की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर आती हैं जिसमें वह मासूम जनता को परेशान करते नज़र आते हैं। ऐसा ही एक वीडियो लखनऊ से वायरल हो रहा है। इस वीडियों में एक पुलिस कर्मी ठेले वाले को थप्पड़ मारते दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है साथ ही समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इसको शेयर किया है और उत्तर प्रदेश सरकार पर तंज कसा है।
पुलिसवाले ने मारा ठेले वोले के थप्पड़, अखिलेश यादव ने शेयर किया वीडियो
पुलिसकर्मी की वीडियो को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने शेयर किया है और यूपी सरकार पर हमला किया है। नेता अखिलेश यादव ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, ‘‘देखो उप्र पुलिस का सरेआम अत्याचार, सत्ताधारी जिसे कहते हैं ‘अमृत काल’, क्या यही है उप्र में ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ का प्रमाण।’’ लोगो ने पुलिस वाले की हरकत को गलत ठहराया है| और काफी हेट कमेंट भी किये है |
देखो उप्र पुलिस का सरेआम अत्याचार
सत्ताधारी जिसे कहते हैं ‘अमृत-काल’
क्या यही है उप्र में ‘ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस’ का प्रमाण। pic.twitter.com/rI05vHWD2x
खाकी की गुंडागर्दी आई सामने, गरीब ठेले वाले के जड़ा थप्पड़
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक आइसक्रीम वाला अपना ठेला लेकर जा रहा है तभी एक पुलिसकर्मी सड़क क्रॉस करके वहां जाता है और ठेले वाले के कस के दो थप्पड़ जड़ देता है। खबरों की मानें तो ये घटना 1090 चौराहे के पास की बताई जा रही है। इस वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।