अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज जेल लाया जा रहा है। इस पर अखिलेश यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्री को पहले ही बता दिया होगा कि माफिया अतीक अहमद की गाड़ी कहां पलटेगी? उन्होंने योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश प्रशासन पर तंज कसते हुए कहा कि अगर गूगल और अमेरिका की मदद लीजिए तो आपको पता चल जाएगा कि कार कहां पलटी थी।
अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती आश्रम से प्रयागराज जा रहा है। अतीक अहमद पर उमेश पाल हत्याकांड के मामले में आरोपी है और उसे 28 मार्च को सजा सुनाई जाएगी। इस दौरान अतीक अहमद को कोर्ट में पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि अतीक अहमद पर उमेश पाल का अपहरण करवाने उसे बंधक बनाने, उसे पीटने और गवाही न देने के लिए धमकाने के आरोप दर्ज हैं। अतीक अहमद को साबरमती जेल से एसटीएफ की टीम के साथ 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी लेने गए हैं। इस पर अखिलेश यादव ने तंज किया है और योगी सरकार पर हमला किया है |