UP News: यूपी की राजनीति में मुजबानी जंग देखने को मिलती रहती है। वहीं, मुजबानी हमले की इस कड़ी में एकबार फिर से सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। अखिलेश ने पार्टी मुख्यालय पर एकत्र हुए पार्टी के नवनिर्वाचित स्थानीय निकाय अध्यक्षों, सभासदों और प्रमुख नेताओं को सम्बोधित करते अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बात रखते हुए बीजेपी पर सीधा हमला बोला।
अखिलेश यादव ने कहा, ''बीजेपी की कोई भी ताकत वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता के सामने टिक नहीं सकती है। बीजेपी कायरों की जमात है, वह अपनी कायरता के बचाव में पुलिस-प्रशासन का इस्तेमाल कर रही है, लेकिन जनता की ताकत से कोई बड़ा नहीं है।''
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर सत्ता का गलत इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए आगे कहा, ''बीजेपी सत्ता के दुरुपयोग और बेईमानी से चुनाव परिणाम अपने पक्ष में करने की साजिश तो रच सकती है, मगर समाजवादियों की ताकत हर तरह से बीजेपी से ज्यादा है। कार्यकर्ता और नेता अपनी ताकत पहचानें, वे एकजुट होकर बीजेपी का हर स्तर पर मुकाबला करें। बीजेपी ढलान पर है और वह समाज में बिखराव पैदाकर छल, बल से और षड्यंत्र के जरिये लोकतंत्र पर जबरन कब्जा कर रही है।'